Header Ads

खटु श्याम जी की आरती | Khatu Shyam Aarti Lyrics in Hindi | Khatu Shyam Ji Ki Aarti PDF

आप सभी पाठको के लिए पेश है खटु श्याम जी की आरती हिंदी में (Khatu Shyam Aarti in Hindi)। 

Khatu Shyam Aarti in Hindi With PDF

आप खटु श्याम जी की आरती को ऑनलाइन पढ़ भी सकते है और साथ ही खटु श्याम जी की आरती pdf (Khatu Shyam Ji Ki Aarti PDF) को अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है बिना इंटरनेट के पढ़ने के लिए।



Khatu Shyam Aarti in Hindi

ॐ जय श्री श्याम हरे, बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत, अनुपम रूप धरे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

रतन जड़ित सिंहासन, सिर पर चंवर ढुरे।
तन केसरिया बागो, कुंडल श्रवण पड़े।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

गल पुष्पों की माला, सिर पार मुकुट धरे।
खेवत धूप अग्नि पर दीपक ज्योति जले।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

मोदक खीर चूरमा, सुवरण थाल भरे।
सेवक भोग लगावत, सेवा नित्य करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

झांझ कटोरा और घडियावल, शंख मृदंग घुरे।
भक्त आरती गावे, जय-जयकार करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

जो ध्यावे फल पावे, सब दुःख से उबरे।
सेवक जन निज मुख से, श्री श्याम-श्याम उचरे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

श्री श्याम बिहारी जी की आरती, जो कोई नर गावे।
कहत भक्तजन, मनवांछित फल पावे।
ॐ जय श्री श्याम हरे..

जय श्री श्याम हरे, बाबा जी श्री श्याम हरे।
निज भक्तों के तुमने, पूरण काज करे।
ॐ जय श्री श्याम हरे.. ।


 Khatu Shyam Ji Ki Aarti PDF

खटु श्याम जी की आरती को बिना इंटरनेट के पढ़ने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे और खटु श्याम जी की आरती pdf (Khatu Shyam Ji Ki Aarti PDF) को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे।

Click Here To Download


Read

शीतला माता आरती

राम जी की आरती

साई बाबा काकड़ आरती

गोवर्धन महाराज की आरती

Post a Comment

Previous Post Next Post