Header Ads

शनि देव आरती | Shani Aarti Lyrics in Hindi | Shani Aarti PDF

शनि देव के सभी भक्तो के लिए आज इस आर्टिकल में पेश है शनि आरती हिंदी लिरिक्स (Shani aarti in hindi) जिसे आप पढ़ सकते है और साथ ही इ शनि आरती pdf (Shani aarti pdf) जिसे आप अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकते है और बिना इंटरनेट के पढ़ सकते है।

Shani Aarti in Hindi With PDF

इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और शनि भक्तो तक पहुचाये तो ये रही शनि देव जी की आरती (Shani dev ki aarti) सभी शनि भक्तो के लिए।



Shani Aarti in Hindi

जय जय श्री शनिदेव भक्तन हितकारी।
सूर्य पुत्र प्रभु छाया महतारी॥
जय जय श्री शनि देव...

श्याम अंग वक्र-दृ‍ष्टि चतुर्भुजा धारी।
नी लाम्बर धार नाथ गज की असवारी॥
जय जय श्री शनि देव....

क्रीट मुकुट शीश राजित दिपत है लिलारी।
मुक्तन की माला गले शोभित बलिहारी॥
जय जय श्री शनि देव....

मोदक मिष्ठान पान चढ़त हैं सुपारी।
लोहा तिल तेल उड़द महिषी अति प्यारी॥
जय जय श्री शनि देव....

देव दनुज ऋषि मुनि सुमिरत नर नारी।
विश्वनाथ धरत ध्यान शरण हैं तुम्हारी॥
जय जय श्री शनि देव भक्तन हितकारी।।

Shani Aarti PDF

शनि आरती pdf (shani aarti pdf in hindi) को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे और शनि महाराज की आरती का आनंद ले।

Click Here To Download

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे बताइये और इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।

Read

लक्ष्मी जी की आरती

हनुमान जी की आरती

शिवजी की आरती

गणेश जी की आरती

Post a Comment

Previous Post Next Post